यूपी में आज बेसिक और माध्यमिक स्कूल खुलेंगे
लखनऊ , 01जुलाई -यूपी में मंगलवार से बेसिक और माध्यमिक स्कूल खुल रहे हैं। बेसिक स्कूलों में अध्यापक पहले से आ रहे हैं। मंगलवार से बच्चे भी आने शुरू हो जाएंगे।प्रदेश में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूल गर्मी की छुट्टियों के बाद मंगलवार एक जुलाई से खुलेंगे। इसके साथ ही शैक्षिक सत्र 2025-26 की शुरुआत के साथ ही एक से 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान का दूसरा चरण पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। इसके माध्यम से विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षक, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य व मां समूह के सदस्य घर-घर जाएंगे। वहीं कक्षा एक से तीन तक के 45 लाख से अधिक बच्चों को नए सत्र की किताबें भी मिल जाएंगी।
#यूपी