हिमाचल के नालागढ़ में बस पलटी कई लोग घायल
नालागढ़, 01जुलाई -हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नालागढ़-स्वरघाट मार्ग पर एचआरटीसी की बस पलटने से 44 से अधिक यात्री घायल हो गए. पुलिस और प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. नालागढ़. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बारिश के बीच नालागढ़-स्वरघाट मार्ग पर सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया.
#हिमाचल के नालागढ़ में बस पलटी कई लोग घायल