सरकार मिशन मोड पर काम कर रही है:मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
नई दिल्ली, 01जुलाई - दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "डॉक्टर्स डे पर केंद्र द्वारा आज जो विषय दिया गया है कि 'बिहाइंड द मास्क हू विल हील द हीलर' और यह ठीक भी है। जब तक डॉक्टर्स के हाथों में तकनीकी सहायता नहीं देंगे, उनकी सहायता करने के लिए स्टाफ नहीं देंगे, अस्पताल में नर्स नहीं होंगी तो कैसे कोई व्यक्ति काम कर पाएगा। आज दिल्ली के अस्पतालों पर बहुत प्रेशर रहता है...आईसीयू, ट्रॉमा सेंटर की आवश्यकता है लेकिन आजतक उस आवश्यकता को पूरा करने के लिए उतना इन्फ्रास्ट्रक्चर बना ही नहीं पाए। पिछली सरकारों ने उसपर काम नहीं किया...हमारी सरकार उस दिशा में पूरी तरह से मुस्तैद है और मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए काम कर रही है...सरकार मिशन मोड पर काम कर रही है। मैं समझती हूं कि धीरे-धीरे हम सभी चीजों को सामान्य करेंगे...".."