बिक्रम सिंह मजीठिया मामले पर फिर बोले अमन अरोड़ा
चंडीगढ़, 1 जुलाई- नशे के मुद्दे पर विरोधियों पर निशाना साधते हुए 'आप' पंजाब के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि भाजपा मजीठिया को बचाना चाहती है और उनके केस को कमजोर करना चाहती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र ने अपनी एजेंसियां लगा दी हैं और इस पूरे मामले में पंजाब सरकार से ब्योरा मांगा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में नशे का कारोबार अकाली सरकार के समय से चल रहा है। उन्होंने मजीठिया मामले में NCB की जांच पर भी सवाल उठाए हैं।
#बिक्रम सिंह मजीठिया मामले पर फिर बोले अमन अरोड़ा