केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' पर दिया अपना बयान 

हैदराबाद (तेलंगाना), 13 दिसंबर - केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' पर कहा, "मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि देश के हित के लिए आप इस बिल का समर्थन करें। विपक्ष को अपने सुझाव देने का पूरा अधिकार है। मेरी विपक्ष से ये अपील है कि देश के हित के लिए राजनीति को एक ओर रख कर इस बिल को अपना समर्थन दें। मेरी पार्टी इस बिल का पूरा समर्थन करती है। देश को विकास की दिशा में आगे ले जाने, पूंजी को बचाने के लिए इसका समर्थन करना चाहिए। इससे समय भी बर्बाद नहीं होगा, पैसा भी बचेगा। इसमें किसी का व्यक्तिगत हित नहीं है बल्कि यह बिल देश हित में लाया गया है। 

#रामदास अठावले
# वन नेशन-वन इलेक्शन