गन्ने से लदे ट्रक, टूर ट्रैवल वाहन और बाइक के बीच टक्कर, 3 लोगों की मौत, 9 घायल
कलबुर्गी (कर्नाटक), 25 दिसंबर - कर्नाटक पुलिस ने कहा कि गोब्बुर गांव के पास गन्ने से लदे ट्रक, टूर ट्रैवल वाहन और बाइक के बीच हुई टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान विनीता (56), अनूप (29) और बसवराज (40) के रूप में हुई है।
#ट्रक
# टूर ट्रैवल वाहन
# बाइक