बजरी से भरा 16 टायर ट्रक पलटा, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान

यमुनानगर, 24 नवंबर - यमुनानगर के छछरौली में बजरी से भरा 16 टायर ट्रक दूसरे ट्रक को बचाते वक्त पलट गया। गनीमत रही की जिस वक्त यह घटना हुई उस समय ट्रक में केवल अकेला ड्राइवर ही मौजूद था। सौभाग्य से उसको खरोच तक नहीं आई, लेकिन ट्रक पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। यमुनानगर के छछरौली में सोम नदी पुल के पास उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब बजरी से भरा 16 टायर ट्रक सड़क से नीचे पलट गया। गनीमत ये रही कि इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की जान बाल-बाल बच गई। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि हादसा दूसरे ट्रक को बचाने के चलते हुआ है। हादसे के बाद दूसरा ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। ट्रक ड्राइवर रमेश ने बताया कि वह पांवटा साहिब से बजरी भरकर पानीपत जा रहा था। इस दौरान बीच रास्ते में यह हादसा हो गया। हादसे से ट्रक मालिक को ज़रूर नुकसान हुआ है लेकिन ट्रक ड्राइवर की जान जरूर बच गई। लेकिन ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा जगाधरी-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर छछरौली सोम नदी पुल के पास हुआ। फिलहाल ट्रक को हाइड्रा की मदद से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। आपको बता दे इस हाइवे पर अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं, क्योंकि इस इलाके में माइनिंग का कारोबार जोर-जोर से चलता है जिसकी वजह से सड़क पर ट्रक भी ज्यादा दौड़ते हैं।

#बजरी से भरा 16 टायर ट्रक पलटा
# बाल-बाल बची ड्राइवर की जान