26 नवम्बर को विभिन्न कर्मचारियों सहित किसान संगठनों के प्रतिनिधि करेंगे प्रदर्शन
करनाल, 24 नवंबर - 26 नवम्बर को किसान आन्दोलन के 4 साल पूरे होंगे। ऐसे में करनाल में ट्रेड यूनियन ,सीटू व संयुक्त किसान मोर्चा, किसान सभा के आह्वान पर उपायुक्त के कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसी को लेकर आज करनाल के कस्बा इंद्री में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कर्मचारी नेता ज्ञानचंद ने की।
कर्मचारी नेताओं ने बताया की 26 नवम्बर को किसान आन्दोलन को 4 साल हो जाएंगे। केन्द्र सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा को एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने व अन्य मांगों को हल करने का आश्वासन दिया था लेकिन आंदोलन खत्म होने के 4 साल बाद भी किसानो की एक भी मांग पूरी नही की गई। सीटू से सम्बन्धित आंगनवाड़ी, आशा, मिड डे मील, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों व ग्रामीण चौकीदारों की भी मागे लागू नहीं की गई जिसके कारण किसानो, कर्मचारियों में गहरा रोष है इसलिए 26 नवम्बर को संयुक्त आंदोलन करने का निर्णय हुआ है।