साइबेरियन पक्षियों का सबसे पसंदीदा डेरा बना हथिनीकुंड बैराज
यमुनानगर, 17 नवंबर - यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज और ताजेवाला हेड पर साइबेरियन पक्षियों ने डेरा डाल लिया है। साइबेरिया में इन दिनों भीषण सर्दी के चलते वहां के पक्षी हजारों किलोमीटर की यात्रा कर हर साल यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज और आसपास के इलाकों में पहुंचते हैं यहां का मौसम इनके अनुकूल है। जिस पर यमुनानगर का वन्य प्राणी विभाग नजर रखता है।
सर्दी शुरू होते ही हथिनीकुुंड बैराज पर प्रवासी पक्षी भी पहुंचने लगे हैं। हर साल जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती है इनकी संख्या में भी इजाफा होता है। हर साल सर्दी के मौसम में यह पक्षी करीब 6 हज़ार किलोमीटर की यात्रा कर यहां पर पहुंचते हैं। साइबेरिया में इन दिनों तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस से भी कम होने के चलते यह पक्षी यात्रा कर हथिनी कुंड बैराज पर पहुंचते हैं। कुंड पर बैठे इन प्रवासियों पक्षियों की आवाज भी दूर-दूर तक सुनाई देती है। हर कोई इन पक्षियों का मनोरम दृश्य देखने के लिए खड़ा हो जाता है। पानी में इनकी कलाबाजियां ऐसी लगती हैं कि जैसे मछलियां पानी में डुबकी लगा रही हों। हालांकि वाइल्ड लाइफ इन साइबेरियन पक्षियों पर खास नजर रखता है और कोई शिकार ना करें इस पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है। वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी सुमित कुमार का कहना है कि पिछले लंबे समय से साइबेरियन पक्षी यमुनानगर जिले में खासकर हथिनी कुंड और ताजेवाला हेड की शोभा बढ़ा रहे हैं। इन पक्षी पर वन्य प्राणी विभाग की खास नजर रहती है। यह पक्षी लंबा सफर तय करके यहां पहुंचते हैं क्योंकि यहां का वातावरण और पानी उन्हें बहुत पसंद है।
सुमित कुमार, अधिकारी, वन्य प्राणी विभाग कलेसर ने बताया कि सर्दी के मौसम में विदेशी साइबेरियन मुरगाबी, पिनटेल डक, सपोर्ट बिल, हेडेड गूज और कूट आदि प्रवासी पक्षियों का आगमन होता है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी वैसे-वैसे प्रवासी पक्षियों की संख्या में इजाफा होगा। इसके बाद पूरी सर्दी में प्रवासी पक्षी नहर इलाकों में देखे जा सकेंगे। करीब 4 महीने तक यह प्रवासी मेहमान यहां रहेंगे।