डीएपी खाद की किल्लत को लेकर फूटा किसानों का गुस्सा, किया हाइवे जाम
सिरसा, 13 नवंबर - हरियाणा के ज़िला सिरसा में किसानों ने एक बार फिर डीएपी खाद की कमी को लेकर रोड जाम कर दिया। जिससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस और कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन किसानों ने अधिकारियों की एक नहीं सुनी। किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक सरकार किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करवाती तब तक रोड जाम जारी रहेगा। आखिरकार कई घंटों तक जाम रहने के बाद अधिकारियों द्वारा जल्द डीएपी मुहैया करवाने के आश्वासन के बाद किसानों ने जाम खोल दिया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
#डीएपी खाद की किल्लत को लेकर फूटा किसानों का गुस्सा
# किया हाइवे जाम