डेंगू के मामलों में उछाल, ज़िले में डेंगू के 105 मरीज आए सामने

यमुनानगर, 12 नवंबर - हरियाणा में डेंगू लगातार पैर प्रसार रहा है। यमुनानगर ज़िले में भी डेंगू का डंक देखने को मिला है। ज़िले में अभी तक 100 से ज्यादा डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। आनन-फ़ानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह-जगह फॉगिंग  कर रही है और जहां भी लार्वा दिखाई दे रही है उसे भी खत्म करने में लगी हुई है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए यमुनानगर की डिप्टी सिविल सर्जन सुशीला सैनी ने बताया कि ज़िले में डेंगू के 105 मरीज हो चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अगर मौसम बदलता है तो डेंगू के मामलों में इजाफा हो सकता है। ज़िले में डेंगू के अलावा चिकनगुनिया और मलेरिया के भी दो-दो मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील कर रहा है कि कहीं भी गंदगी और पानी इकट्ठा न होने दे इसे डेंगू के फैलने का खतरा बढ़ जाता है।

#डेंगू के मामलों में उछाल
# ज़िले में डेंगू के 105 मरीज आए सामने