बीते साल के मुकाबले इस बार ज़िले में पराली जलाने के 57 फ़ीसदी मामले आए कम
यमुनानगर, 14 नवंबर (कुलदीप सैनी) - यमुनानगर में जहां इस साल करीब 6 लाख मेट्रिक टन धान की खरीद हुई तो वही इस बार पराली को लेकर किसान काफी सजग दिखाई दिए। प्रशासन और कृषि विभाग के प्रयासों से इस बार पिछले साल के मुकाबले 57 फीसदी कम मामले सामने आए। इस बार 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर संबंधित कार्रवाई भी की गई है। वहीं कृषि अधिकारी ने बताया कि पराली जलाने वालों से जुर्माना तो वसूला ही गया है साथ ही साथ पर्यावरण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज और मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर उनकी रेड एंट्री भी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस बार प्रशासन की सख्ती और उनकी टीमों की सजगता के कारण पराली जलाने के मामले बहुत कम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पराली प्रबंधन करने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि भी दे रही है। यह राशि लेने के लिए उन्हें पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।