वक्फ मुद्दा संसद में उठाया जाएगा जो पहले से ही संयुक्त संसदीय समिति के अधीन है : Harsimrat Kaur Badal

नई दिल्ली, 24 नवंबर - संसद में सर्वदलीय बैठक पर शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि सदन चलाने की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष की है। वे संसद में विपक्ष को बोलने का मौका ही नहीं देते। फिर वे कोई मुद्दा उठाते हैं, जिससे संसद की कार्यवाही धुल जाती है। अंत में वे जल्दबाजी में अपने बिल पास कर देते हैं और संसद में जनता की चिंताओं को नहीं उठाया जाता। अडानी मुद्दा, मणिपुर की स्थिति संसद में उठाई जाएगी। वक्फ मुद्दा संसद में उठाया जाएगा जो पहले से ही संयुक्त संसदीय समिति के अधीन है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

#वक्फ मुद्दा संसद में उठाया जाएगा जो पहले से ही संयुक्त संसदीय समिति के अधीन है : Harsimrat Kaur Badal