ट्रक ने पुलिस की गश्ती जीप को टक्कर मारी, कांस्टेबल की मौत
जयपुर: 18 दिसंबर जयपुर-आगरा राजमार्ग पर मंगलवार देर रात एक ट्रक ने पुलिस की गश्ती जीप को टक्कर मार दी, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई और दो अन्य मामूली रूप से घायल हो गए।बस्सी (जयपुर पूर्व) के थानाधिकारी राजीव यदुवंशी ने बुधवार को बताया कि जब ट्रक ने पुलिस वाहन को पीछे से टक्कर मारी, तब चालक (कांस्टेबल) अतर सिंह (52 वर्ष) पुलिस जीप के पास खड़े थे जबकि हेड कांस्टेबल मोती सिंह और एक कांस्टेबल जीप के अंदर थे।
#ट्रक
#कांस्टेबल की मौत