चुनाव के मद्देनजर पंजाब में 21 दिसंबर को छुट्टी का ऐलान
चंडीगढ़, 19 दिसंबर- नगर निगम, नगर परिषद और पंचायत चुनावों के मद्देनजर पंजाब में 21 दिसंबर को छुट्टी घोषित की गई है, जिसका बकायदा पत्र भी जारी कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब राज्य चुनाव आयोग के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि 21 दिसंबर (शनिवार) को नगर निकायों के अधिकार क्षेत्र के तहत पंजाब के सभी सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
#चुनाव
# पंजाब