दिल्ली की वायु गुणवत्ता और खराब हुई, एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंचा

नई दिल्ली, 19 दिसंबर - दिल्ली की वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार को 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई और शाम चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 451 दर्ज किया गया। यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार है। शहर में 35 निगरानी केन्द्रों में से 32 ने वायु गुणवत्ता को गंभीर श्रेणी में दर्ज किया। कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई का स्तर 470 तक पहुंच गया।

#दिल्ली
# एक्यूआई