एक राष्ट्र एक चुनाव क्रांतिकारी बदलाव है- तरुण चुघ

नई दिल्ली, 17 दिसंबर - 'एक राष्ट्र एक चुनाव' विधेयक पर भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने एक राष्ट्र एक चुनाव की पहल को साकार करने के लिए, उससे संबंधित बिल को कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के द्वारा सदन में पेश करवाया। एक राष्ट्र एक चुनाव क्रांतिकारी बदलाव है। 'एक राष्ट्र एक चुनाव' भारत के संविधान में निहित किसी भी मौलिक अधिकार या प्रावधान का उल्लंघन नहीं करता बल्कि ये भारत के नागरिकों को उनके हक का विकास देगा और उन्हें निरंतर चुनावी प्रक्रिया के बोझ से बचाएगा। मैं विपक्ष से भी निवेदन करता हूं कि राजनीति करने के बजाय लोकतंत्र के इस महायज्ञ में भागीदार बनें। प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प एक राष्ट्र एक चुनाव में सहयोग दें। 

#एक राष्ट्र एक चुनाव
# तरुण चुघ