'एक राष्ट्र एक चुनाव' देश में चुनाव प्रक्रिया को खत्म करने की शुरुआतः तेजस्वी यादव

पटना, 19 सितम्बर - नवादा की घटना पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "जीतन राम मांझी और उनके बेटे ने आरएसएस की पाठशाला में पढ़ाई की है। बीजेपी और आरएसएस ने उन्हें जो दिया, उसे पढ़कर ही वे कोई बयान देते हैं। सरकार में कौन है? वे केंद्र और राज्य दोनों जगह सरकार में हैं, उन्हें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जिन्होंने उन्हें सत्ता में बिठाया है। 
एक राष्ट्र एक चुनाव पर वे कहते हैं, "यह चुनाव की प्रक्रिया को खत्म करने की शुरुआत है। आरएसएस और बीजेपी हमेशा से संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। जब बिल पेश होगा, तो हम कमियों के बारे में देखेंगे। वे बाद में एक चुनाव एक पार्टी और फिर चुनाव नहीं एक नेता की बात करेंगे। वे सब कुछ खत्म करना चाहते हैं।