किसानों की मांगों को लेकर पूर्व सांसद जगमीत सिंह बराड़ ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात
नई दिल्ली, 17 दिसंबर - पूर्व सांसद जगमीत सिंह बराड़ ने आज देर शाम दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सरदार बराड़ ने पंजाब के किसानों की दिन-ब-दिन दयनीय होती स्थिति के बारे में जानकारी दी, साथ ही किसान नेताओं के जज्बे और साहस से भी अवगत कराया। लगभग एक घंटे तक चली मुलाकात के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने सरदार बराड़ द्वारा उठाए गए मुद्दों पर संवेदनशीलता और सहानुभूति व्यक्त की और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के प्रति व्यक्त की गई चिंता को भी व्यक्त किया।
#किसानों
# जगमीत सिंह बराड़
# शिवराज सिंह चौहान