नए कानून देश को नई दिशा देने का काम करेंगे- सीएम धामी
नई दिल्ली, 24 दिसंबर - तीन नए आपराधिक कानूनों पर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "जुलाई से देश में नए कानून लागू हुए हैं और उत्तराखंड राज्य इन कानूनों को लागू करने में तेजी से काम कर रहा है। आज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में इन सभी की समीक्षा की गई है और राज्य में अभी तक जो भी काम हुआ है, प्रशिक्षण कार्य, हार्डवेयर कार्य और मानव संसाधन कार्य, इन कानूनों को स्थापित करने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित सभी कार्य, पुलिस, FSLऔर मेडिकल लीगल से संबंधित सभी काम, आज यहां विस्तार से समीक्षा की गई है। मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री को धन्यवाद देता हूं, कि नए कानून देश को नई दिशा देने का काम करेंगे।
#कानून
# देश
# सीएम धामी