तरनतारन में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ दो गैंगस्टर घायल 


तरनतारन, 25 दिसंबर (हरिंदर सिंह)-तरनतारन के गांव धुन ढाएवाला में तीन गैंगस्टरों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान दो गैंगस्टर  घायल हो गए। इस घटना के दौरान डीएसपी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे. जानकारी देते हुए गोइंदवाल साहिब अतुल सोनी ने बताया कि उक्त गैंगस्टरों ने इलाके के एक डॉक्टर से एक करोड़ की फिरौती मांगी और बाद में उसी डॉक्टर से 50 लाख की फिरौती मांगी. रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने उक्त डॉक्टर के घर पर गोलीबारी की थी.

#तरनतारन