तरनतारन के भिखीविंड और खेमकरण में छह वार्डों में हो रहे चुनाव
तरनतारन, 21 दिसंबर - तरनतारन में पंचायत खेमकरण के आम चुनाव के लिए कुल 13 वार्डों में से वार्ड नंबर 3, 6, 8, 11 और 13 में चुनाव हो रहे हैं। 8 वार्डों में प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा नगर पंचायत भिखीविंड के वार्ड नंबर 13 के लिए भी उपचुनाव हो रहा है।
#तरनतारन
# भिखीविंड
# खेमकरण