बीबी जागीर कौर ने बेगोवाल में डाला वोट
बेगोवाल, (कपूरथला), 21 दिसंबर (सुखजिंदर सिंह)- नगर पंचायत बेगोवाल के पंचायत चुनाव के दौरान पूर्व मंत्री बीबी जागीर कौर ने अपने वार्ड नंबर 11 में जाकर वोट डाला। इसके बाद उन्होंने बेगोवाल निवासियों से शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील की।
#बीबी जागीर कौर
# बेगोवाल
# वोट