फगवाड़ा में 12 बजे तक करीब 30 फीसदी हुआ मतदान
फगवाड़ा, (कपूरथला), 21 दिसंबर (हरजोत सिंह चाना, अशोक वालिया)- फगवाड़ा नगर निगम चुनाव के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है और लगातार जारी है। एसडीएम जशनजीत सिंह व एस.पी. रुपिंदर भट्टी ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक करीब 30 फीसदी मतदान हुआ है।
#फगवाड़ा
# मतदान