नगर निगम फगवाड़ा के 50 वार्डों में 11 बजे तक 17 फीसदी मतदान

फगवाड़ा, 21 दिसंबर (अशोक कुमार वालिया, हरजोत सिंह चाना)- नगर निगम फगवाड़ा के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग का काम शुरू हो गया, जिसमें कई वार्डों में लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है और लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं सुबह 11 बजे तक 50 वार्डों के लिए 17 फीसदी मतदान हो चुका है और वोटिंग का काम जारी है। 

#नगर निगम
# फगवाड़ा
# मतदान