जालन्धर नगर निगम चुनाव: एक ही वार्ड से उम्मीदवार को 2 पार्टियों ने दिए टिकट
जालन्धर, 12 दिसंबर-पंजाब में हो रहे नगर निगम चुनाव में जहां टिकटों को लेकर विवाद चल रहा है, वहीं दो पार्टियों द्वारा एक ही उम्मीदवार को टिकट देने का मामला भी सामने आ रहा है। हाल ही में कांग्रेस पार्टी से वार्ड नंबर 84 से नीरज जस्सल और वार्ड नंबर 82 से 'आप' द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर राजिंदर बेरी ने कहा था कि नीरज जस्सल कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन 'आप' ने कहा था कि नॉर्थ हलके से दिनेश ढल्ल ही कुछ बता सकते हैं। अब वार्ड नंबर 47 से अमनदीप सिंह बेरी की पत्नी मनमीत कौर का मामला सामने आया है। भाजपा ने भी मनमीत कौर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी उन्हें वार्ड नंबर 47 से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। अब कहा जा रहा है कि मनमीत कौर भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। जैसे ही भाजपा को पता चला कि मनमीत कौर को कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित किया है तो पार्टी ने मौजूदा पार्षद ढल्ल परिवार की बहू को टिकट दे दिया।