कुवैत में प्रधानमंत्री मोदी की ये पहली यात्रा है- आदर्श स्वैका 

कुवैत, 20 दिसंबर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुवैत यात्रा पर कुवैत में भारत के राजदूत आदर्श स्वैका ने कहा, "यह बहुत ही ऐतिहासिक यात्रा होगी। 4 दशक के बाद यहां पर भारतीय प्रधानमंत्री आ रहे हैं। इसके आलावा कुवैत में प्रधानमंत्री मोदी की ये पहली यात्रा है। वे सभी खाड़ी देशों में जा चुके हैं लेकिन कुवैत ही एक ऐसा देश था जहां पर उन्होंने यात्रा नहीं की थी। दोनों देशों के बीच पिछले 1 दशक में ये पहली उच्च नेतृत्व वाली यात्रा है। इन सब बातों को देखते हुए मेरा मानना है कि ये ऐतिहासिक यात्रा होगी और हमारे द्विपक्षीय संबंधों को एक नई दिशा देगी। 

#कुवैत
# प्रधानमंत्री मोदी
# आदर्श स्वैका