सरहिंद रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस (22488) के ठहराव के लिए रेल मंत्री को लिखा पत्र
चंडीगढ़, 20 दिसंबर - कंवरवीर सिंह टोहड़ा, प्रांतीय सचिव भाजपा पंजाब ने माननीय रेल मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को बताया है कि अमृतसर और दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (22488) का शुभारंभ एक बड़ी पहल है। उन्होंने कहा है कि सरहिंद रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव की कमी इस ऐतिहासिक और पूजनीय स्थान पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए चुनौतियां पैदा करती है। वर्तमान में, वंदे भारत एक्सप्रेस ब्यास, जालंधर कैंट, फगवाड़ा, लुधियाना और अंबाला में रुकती है लेकिन सरहिंद को बायपास करती है, जिसका अत्यधिक सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्व है। इसे देखते हुए, हम आपके माननीय कार्यालय से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि सरहिंद रेलवे स्टेशन पर एक स्टॉपेज प्रदान करने पर विचार करें।