पंजाब संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक किसान भवन में संपन्न

 चंडीगढ़ , 24 दिसंबर - पंजाब संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक किसान भवन में संपन्न हो गई है। पत्रकारों से बात करते हुए किसान नेता प्रेम सिंह भंगू ने कहा कि हम जगजीत सिंह डल्लेवाल  के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और जनवरी के पहले सप्ताह में राष्ट्रपति से मिलने या केंद्रीय कृषि मंत्री से बात करने का फैसला किया गया है। इस बीच यह साफ हो गया है कि फिलहाल संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से खनौरी बॉर्डर पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में कोई फैसला नहीं लिया गया है। 
 

#किसान मोर्चा