'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान 

नई दिल्ली, 20 फरवरी - 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "आज हाई लेवल कमेटी के सामने हमने 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर अपनी राय दी। हम सबने स्पष्ट रूप से कहा कि जो विभिन्न स्तरों पर चुनाव होता है इससे देश और प्रदेश में कहीं न कहीं  आदर्श आचार संहिता लगा रहता है जिससे प्रशासन और सुशासन पर बहुत बड़ा असर पड़ता है इसके साथ ही लोगों के हितों में काम करने की गति में रूकावट आती है....सभी चीजों को ध्यान में रखकर हमने सिफारिस की है कि एक ही पहचान पत्र हो जो विधानसभा, लोकसभा, पंचायत चुनाव के लिए मान्य हो और एक साथ चुनाव होना चाहिए। हमें पूरा विश्वास है कि हाई लेवल कमेटी हमारी सिफारिस को सुनेगी।"