दिल्ली के AIIMS ट्रॉमा सेंटर में एक इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मर में लगी आग

नई दिल्ली, 3 जुलाई - दिल्ली के AIIMS ट्रॉमा सेंटर में एक इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। आपको बता दें कि एम्स ट्रामा सेंटर के इलेक्ट्रिक ट्रांसफार्मर में बृहस्पतिवार दोपहर बाद अचानक धमाके के साथ आग लग गई। सूचना पर फायर विभाग के साथ ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। फायर विभाग के मुताबिक दोपहर 3.34 बजे आग लगने की सूचना मिली। मौके पर आठ फायर टेंडर भेजे गए। अग्निशमनकर्मियों ने 3.55 मिनट तक आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अग्निशमन सेवा अधिकारी ने बताया कि एम्स ट्रॉमा सेंटर के निकट ट्रांसफार्मर में आग लगी थी, कोई हताहत नहीं हुआ। 'हमें अपराह्न 3:34 बजे एम्स ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की सूचना मिली। हमने आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा। ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझा दिया गया है।' वहीं एम्स ने मामले में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

#दिल्ली
# AIIMS
# ट्रॉमा सेंटर
# इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मर
# आग