सड़क हादसा: कार-ऑटो की टक्कर में 6 लोगों की मौत

चब्बा (अमृतसर), 3 जुलाई (जस्सा अंजान) - आज शाम को अमृतसर-तरनतारन मार्ग पर गुरुद्वारा श्री टाहला साहिब के पास नशे में धुत एक तेज रफ्तार कार चालक ने तरनतारन की तरफ से अमृतसर जा रहे एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें एक मासूम बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों और लोगों द्वारा पकड़े गए कार चालक को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।

#सड़क हादसा
# कार
# ऑटो