फगवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार की मौत

फगवाड़ा, 26 नवंबर - (हरीपाल सिंह) - बीती आधी रात को फगवाड़ा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार यह सभी एक वर्ना कार में सवार थे और यह कार वैष्णों  देवी से कानपुर जाते हुए फगवाड़ा में हादसे का शिकार हो गई। मृतकों में फुलकित गुप्ता, कुनाल गुप्ता, शोभना गुप्ता और एक अज्ञात चालक शामिल है।

#दर्दनाक
#सड़क हादसा
# परिवार
# मौत