छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से कई हिस्सों में जलजमाव, लोगो को हो रही भारी परेशानी


पेंड्रा, गौरेला पेंड्रा मरवाही (छत्तीसगढ़) ,4 जुलाई : छत्तीसगढ़ में मानसून ने पूरी तरह दस्तक दे दी है और प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ा है। साथ ही भारी बारिश होने से छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भारी बारिश होने से कई नदियां भी उफान पर है।
  छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय है। अगले सप्ताह तक प्रदेश में सक्रिय मानसून की स्थिति जारी रहने की संभावना है। इस दौरान विभिन्न भागों में गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है। आज राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेशभर में सुबह से बादल छाए हुए हैं। वहीं इलाकों में बारिश हो रही है।

#छत्तीसगढ़