महाराष्ट्र किसानों की आत्महत्या वाला राज्य बन चुका है:नाना पटोले
नई दिल्ली, 3 जुलाई -मुंबई (महाराष्ट्र): कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, "महाराष्ट्र किसानों की आत्महत्या वाला राज्य बन चुका है। राहुल गांधी ने ट्वीट करके जनभावनाओं को रखा है। सरकार का जो आंकड़ा आया है वो कम है, उससे भी ज्यादा किसानों की आत्महत्या महाराष्ट्र में हुई हैं... लातूर में किसान ने खुद को हल से जोत लिया। कल सरकार के मंत्री उस किसान का कर्ज़ा माफ करने पहुंच गए। क्या किसानों को खुदको जोत लेना चाहिए तब सरकार उनकी मदद करेंगे?"कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या को लेकर गुरुवार को मोदी सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस नेता ने कहा कि किसान दिन-प्रतिदिन कर्ज में डूबते जा रहे हैं और सरकार किसानों की दुर्दशा के प्रति उदासीन बनी हुई है। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में सरकार पर किसानों की कर्ज माफी और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।