संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से होगा शुरू:किरेन रिजिजू
नई दिल्ली, 3 जुलाई - केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहाकि संसद के मानसून सत्र को लेकर केंद्र सरकार ने 19 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है और 21 अगस्त तक चलेगा: मानसून सत्र की तारीख पहले 21 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रस्तावित थी. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 21 अगस्त तक कर दिया गया है. पहली बार सत्र 15 अगस्त के बाद भी जारी रहेगा. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा ‘भारत के माननीय राष्ट्रपति ने 21 जुलाई से 21 अगस्त, 2025 तक संसद का मानसून सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर 13 और 14 अगस्त को कोई बैठक नहीं होगी.’ ऑपरेशन सिंदूर के बाद संसद का पहला सत्र
बता दें कि ये सत्र कई मायनों में खास माना जा रहा है, क्योंकि विपक्ष ने पिछले दिनों संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी. इसके लिए 3 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था जिसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद सरकार द्वारा शुरू किए गए सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर पर तत्काल चर्चा की मांग की थी. आगामी मानसून सत्र ऑपरेशन सिंदूर के बाद का संसद का पहला सत्र होगा.