जम्मू-कश्मीर दुनिया का स्वर्ग है : शिवराज सिंह चौहान


  श्रीनगर, 4 जुलाई जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "यहां की हवा की शीतलता, माटी की सुगंध, यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और यहां के लोगों का प्यार दिल जीत लेता है। यह सच में भारत का मुकुटमणि है और दुनिया का स्वर्ग है...प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि विकसित भारत के लिए विकसित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर और उसको पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री के साथ हमने बैठकें की हैं।

कृषि और ग्रामीण विकास दोनों के लिए यह हॉर्टिकल्चर का हब बनेगा और इसलिए हमने तय किया है कि यहां क्लीन प्लांट सेंटर की स्थापना की जाएगी। सेब, बादाम, अखरोट इन सबके लिए किसानों को प्लांट(पौधे) चाहिए और वो प्लांट अच्छी गुणवत्ता के मिले, रोग मुक्त हो, यह बहुत जरूरी है...ग्रामीण विकास की दृष्टि से भी जम्मू-कश्मीर की धरती पर कोई गरीब कच्ची छत के नीचे नहीं रहेगा, यह हमारा संकल्प है...हम जम्मू-कश्मीर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे..."

#जम्मू-कश्मीर