टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या, पिता ने मारी गोली

गुरुग्राम, 10 जुलाई - सेक्टर 56 थाना क्षेत्र के सेक्टर 57 में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूत्रों के मुताबिक गोली उसके पिता ने चलाई थी। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया गया है। सेक्टर 56 थाना पुलिस के मुताबिक राधिका यादव की उसके पिता ने 3 गोलियां मारकर हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक रील बनाने को लेकर विवाद हुआ था। गोलीबारी लगने की घटना के बाद मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए सेक्टर 56 थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि हम परिवार वालों से पूछताछ कर रहे हैं। जांच जारी है और जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उसे 3 गोलियां लगी हैं। हम उसके चाचा से मिले लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया। राधिका यादव की युगल टेनिस खिलाड़ी के रूप में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ रैंकिंग 113 थी।

#टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या
# पिता ने मारी गोली