फरीदकोट में स्कूल वैन और बस की आपस में टक्कर छात्रा की मौत 


फरीदकोट, 19 दिसंबर - फरीदकोट में आज सुबह-सुबह हादसा हो गया है। स्कूल वैन और बस की आपस में टक्कर हो गई है।  इसके साथ ही पीछे से आती गाड़ी भी दोनों वाहनों के साथ टकरा गई है। इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई है वहीं वैन के ड्राइवर और 5 छात्राएं गंभीर तौर पर घायल हैं। यह हादसा रोड़ क्रॉस करते हुए हुआ है। 
नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा 
यह हादसा अमृतर बठिंडा नेशनल हाईवे पर कलर गांव के पास हुआ है। मृतक छात्रा की पहचान एकनूर थाप कोट सुखिया गांव के रहने वाली के तौर पर हुई है। बच्ची 9वीं क्लास की छात्रा है। इसके अलावा जो स्टूडेंट्स घायल हुए हैं उनके नाम जशनदीप कौर, खुशवीर कौर व उसकी बहन जैसमीन कौर और वैन ड्राइवर लक बलवीर सिंह बताए गए हैं।

#फरीदकोट