18 दिसंबर को किसान मजदूर संगठन अमृतसर में 9 जगहों पर करेगा रेल चक्का जाम 

खनौरी (संगरूर), 16 दिसंबर (अमनदीप सिंह, रूपिंदरपाल डिंपल) - किसानों और मजदूरों की मांगों को पूरा करने के लिए 13 फरवरी से शुरू हुआ दिल्ली आंदोलन 2 शंभू, खनौरी और रतनपुरा (राजस्थान) बॉर्डर पर लगातार जारी है। आंदोलन को तेज करते हुए किसान मजदूर मोर्चा एवं संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक द्वारा दिए गए कार्यक्रम के तहत 18 दिसंबर को पंजाब में रेल चक्का जाम करने की तैयारी में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब प्रदेश नेता सरवन सिंह पंधेर  के नेतृत्व में ज़िला अमृतसर के विभिन्न जोन के नेताओं की बैठक वल्ला गांव के गुरुद्वारा गुरयाना साहिब में की गई। 

#किसान मजदूर संगठन
# अमृतसर