'AAP' के वर्तमान सरपंच की बेरहमी से ह.त्या

भदौड़ (संगरूर), 16 दिसंबर (विनोद कलसी/राजिंदर बत्ता)- बीती रात नज़दीकी गांव छन्ना गुलाब सिंह वाला में आपसी रंजिश के चलते आम आदमी पार्टी के मौजूदा सरपंच की बेरहमी से ह.त्या कर दी गई। परिजनों के मुताबिक चुनाव के समय से ही कुछ लोग आपसी रंजिश रख रहे थे। जानकारी के मुताबिक सुखजीत सिंह धालीवाल (26) पुत्र अमरजीत सिंह गांव में नशे का विरोध करता था, जिसे नशा तस्करों को पसंद नहीं आया, तो बीती रात सरपंच सुखजीत सिंह और उसके साथियों पर हमला कर दिया, जिसमें सरपंच के पिता सहित तीन लोग घायल हो गए। वहीं बरनाला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में सरपंच सुखजीत सिंह की मौत हो गई। 

#'AAP' के वर्तमान सरपंच की बेरहमी से ह.त्या