डल्लेवाल साहब की जान बहुत कीमती है- DGP गौरव यादव

खनौरी (पंजाब), 15 दिसंबर - पंजाब DGP गौरव यादव ने कहा, "हमने डल्लेवाल साहब की हालत के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री बहुत चिंतित हैं, हमने उनका संदेश उन तक पहुंचाया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हमने डल्लेवाल साहब और उनके साथियों से अपील की कि उन्हें आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए, डल्लेवाल साहब की जान बहुत कीमती है। डल्लेवाल साहब का यहां रहना और इस आंदोलन का शांतिपूर्वक नेतृत्व करना बहुत ज़रूरी है। 
 

#डल्लेवाल
# DGP गौरव यादव