भाजपा के सांसद यहां आपराधिक मंशा से प्रदर्शन के लिए आए - सुरजेवाला

दिल्ली, 19 दिसंबर - कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 75 सालों में जो नहीं हुआ उस प्रकार का आपराधिक आचरण भाजपा के सांसदों द्वारा आज संसद की मर्यादाओं को तार-तार करते हुए हुआ। पूरे देश ने देखा कि 2 दिन पहले किस प्रकार से गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया और मजाक उड़ाया। इसके विरोध में कल से संसद के अंदर और पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। भाजपा विचलित है। जब से संसद का सत्र हुआ तब से विपक्ष के दल मकर द्वारा पर प्रदर्शन करते हैं और भाजपा के लोग साइड से निकल कर चले जाते हैं, कभी कुछ नहीं हुआ। आज आपराधिक मंशा से भाजपा के सांसद यहां प्रदर्शन के लिए आए।

#भाजपा के सांसद यहां आपराधिक मंशा से प्रदर्शन के लिए आए - सुरजेवाला