चलते ट्रक के कैबिन में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
यमुनानगर, 16 दिसंबर - यमुनानगर की सरस्वती शुगर मिल के बाहर अचानक एक लोडिंग ट्रक में आग लगी गई। यह आग तब लगी जब चालक ट्रक को लेकर कहीं जा रहा था कि अचानक चालक के पीछे से ही आग की लपटें उठनी शुरू हो गई। तभी ट्रक चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। जैसे ट्रक चालक ट्रक से बाहर कूदा तभी ट्रक के केबिन में पूरी तरह से आग फैल गई। हालांकि आग की लपटों को देख सरस्वती शुगर मिल और शुगर मिल में काम कर रहे हैं। कर्मचारियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया और इस बीच आग लगने की सूचना मिलते ही फायर कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। ट्रक फुल लोडेड था और यह आग अभी ट्रक के केबिन में ही थी ऐसे में समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल इस आग से ट्रक के केबिन को तो भले ही नुकसान हुआ हो लेकिन इस आग के चलते जानी नुकसान होते-होते बच गया।