वन नेशन वन इलेक्शन, ये देश को आगे ले जाने वाला फैसला है- अनिल विज

कैथल, 13 दिसंबर - हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, "वन नेशन वन इलेक्शन, ये देश को आगे ले जाने वाला फैसला है। यह लिया तो जाना चाहिए था आजादी के तुरंत बाद लेकिन जो सरकारें बनीं उनके एजेंडे में ये मुद्दे नहीं थे। अब पीएम नरेंद्र मोदी देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना चाहते हैं... बार-बार चुनावों का होना देश के विकास में व्यवधान पैदा करता है... पूरे साल केवल और केवल चुनाव चलते रहते हैं, कामों की ओर ध्यान नहीं जाता है। यह बहुत अच्छा कदम है और देश के लोगों को इसका स्वागत करना चाहिए।"

#वन नेशन वन इलेक्शन
# अनिल विज