CIA पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
यमुनानगर, 10 दिसंबर - यमुनानगर के सीआईए स्टाफ वन ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 263 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपी हरियाणा में उत्तर प्रदेश सीमा से सटे गांव के युवाओं को हेरोइन सप्लाई करने आता था। हालांकि इसके तार किस-किस से जुड़े हुए हैं अब पुलिस इस पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की बात कह रही है, जबकि शुरुआत में आरोपी उत्तर प्रदेश से इस नशे को लाकर हरियाणा में सप्लाई करने की बात कबूल रहा है। यमुनानगर जिले में आरोपी के कहां-कहां तार जुड़े हैं उसको भी अब खंगाला जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी पुलिस उत्तर प्रदेश के दर्जनों नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है। बावजूद उसके यह तस्कर हरियाणा में नशे को सप्लाई करने से गुरेज नहीं कर रहे है।