बोधगया में आयोजित ‘ज्ञान यात्रा’ में शामिल हुए हजारों बौद्ध भिक्षु
बोधगया (बिहार), 21 जनवरी बिहार के बोधगया में डुंगेश्वरी से बोधगया तक भव्य ‘ज्ञान यात्रा’ निकाली गई। इस ‘ज्ञान यात्रा’ समारोह में देश और विदेश से कई बौद्ध भिक्षुओं ने भाग लिया। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मंत्रोचार के माध्यम से इस यात्रा की शुरुआत की गई।
#बोधगया

