बोधगया :19वें अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक जप समारोह के उद्घाटन पर शांति मार्च निकाला गया
बोधगया 2 दिसंबर - बोधगया. तथागता बुद्ध की ज्ञानस्थली महाबोधि मंदिर परिसर में सोमवार से 19वां इंटरनेशनल त्रिपिटक चैंटिंग समारोह शुरू . 19वें अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक जप समारोह के उद्घाटन पर शांति मार्च निकाला गया। इसके उद्घाटन समारोह में यूएस के राजदूत इरिक एम गारसेट्टी शामिल हुए
#बोधगया