उबर ने अपने ऐप पर शिकारा बुकिंग के साथ भारत की पहली जल परिवहन सेवा की शुरू
श्रीनगर: 2 दिसंबर टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने भारत में अपनी पहली जल परिवहन सेवा शुरू की है।उबर इंडिया एवं दक्षिण एशिया के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने सोमवार को बताया कि उबर के ऐप के जरिये अब श्रीनगर में डल झील पर शिकारे की बुकिंग की जा सकेगी।
#उबर