सरकार पूरी तरीके से किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार - चिराग पासवान

पटना (बिहार), 2 दिसंबर - किसानों के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि सरकार पूरी तरीके से किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार है लेकिन बार-बार इस तरीके से मार्च करना, पिछले बार भी जिन कानून पर इन्हें एतराज था सरकार ने बिना किसी सर्त के उसे वापस लिया। ये सरकार की सोच को दिखता है कि पूरी तरीके से किसानों की भावना के साथ हमारी सरकार काम करने का प्रयास कर रही है। ऐसी में जब सरकार ने बातचीत का रास्ता खुलकर रखा है तो मुझे लगता है कि पहले बातचीत होनी चाहिए। सरकार बातचीत के लिए तैयार है। 

#सरकार पूरी तरीके से किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार - चिराग पासवान